नंदगंज अप डाकघर का राउटर खराब होने से लोग परेशान,लेनदेन व डाक संबंधी कार्य ठप
1 min read
नंदगंज अप डाकघर का राउटर खराब होने से लोग परेशान,लेनदेन व डाक संबंधी कार्य ठप
रिपोर्टर AiN भारत News एम.खालिद
ग़ाज़ीपुर।नंदगंज स्थित उप डाकघर का राउटर खराब हो जाने से लोग परेशान है।पिछले शुक्रवार से उप डाकघर का राउटर हो जाने से लोगो का ऑनलाइन लेनदेन रुक गया है और इसके साथ ही रजिस्टर्ड डाक नहीं भेजी जा रही है , न ही वितरण किया जा रहा है।इतना ही नहीं खातेदार रोजाना डाकघर पर पैसा जमा और निकालने के लिए आते है तो पता चलता है कि अभी तक राउटर नहीं बना है।कुछ देर तक रुक कर बनने का रोजाना इंतजार कर मायूस हो कर घर चले जाते है।डाक पाल ने बताया कि खराब होने की सूचना मुख्य डाकघर को दे दी गई है।
नागरिकों ने डाक विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि उसे जल्द से जल्द राउटर की मरम्मत करा दिया जाय ताकि डाकघर में सभी कार्य आसानी से लोगो के होने लगे।