युवती को ब्लैकमेल करना दूसरे समुदाय के युवक को पड़ा भारी,

ब्रेकिंग प्रतापगढ़..
युवती को ब्लैकमेल करना दूसरे समुदाय के युवक को पड़ा भारी,
युवती के परिजनों व स्थानीय लोगों ने मुस्लिम युवक की जमकर की पिटाई,
होटल के कमरे से लेकर सड़क तक हुई पिटाई से युवक की हालत हुई गंभीर,
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने युवक को गंभीर हालत में किया प्रयागराज रेफर,
हिन्दू युवती को प्रेमजाल में फांसकर अश्लील वीडियो वायरल करने की देता था मुस्लिम युवक धमकी,
धमकी के डर से युवती ने पहले ढाई लाख रुपए युवक के खाते में किये थे ट्रांसफर,
आज चार लाख रुपए की और देने की थी डिमांड,
नगर कोतवाली इलाके के भंगवा चुंगी के पास का मामला।