October 23, 2025 19:13:38

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

दबंगों की दबंगई, वीडियो बनाने पर पीड़ित परिवार को धमकी, पत्थर से मारने की कोशिश

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

दबंगों की दबंगई: वीडियो बनाने पर पीड़ित परिवार को धमकी, पत्थर से मारने की कोशिश

अधिकारी मौन, प्रधान और दबंग मस्त – पीड़ित परिवार पस्त

प्रयागराज। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नेवरिया ग्राम सभा में नाली निर्माण कार्य को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्राम के ही दबंग रसूखदार गोलू केसरवानी पुत्र कामता केसरवानी निवासी नेवरिया ने पीड़ित परिवार की बेटी वानी को उस समय पत्थर से मारने की कोशिश की जब वह गांव में बनाई जा रही पक्की नाली का वीडियो बना रही थी। आरोप है कि इस दौरान उसे गाली-गलौज करते हुए धमकाया गया कि “हमने और ग्राम प्रधान नेवरिया ने उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम से मिलकर सबकुछ सेटिंग कर लिया है, अब चाहे जहां शिकायत कर लो, नाली इसी ऊँचाई पर बनेगी।”पीड़ित पक्ष बृजवासी धैकार निवासी नेवरिया ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। उसके पास इतना धन नहीं है कि अपने घर को ऊँचा कर सके। जबकि उपजिलाधिकारी बारा ने पीड़ित की शिकायत पर सिर्फ डायरी में नोट कर लिया लेकिन निर्माण कार्य रोकने का कोई आदेश नहीं दिया। पीड़ित का कहना है कि यह नाली निचले हिस्से से एक फीट ऊँचाई पर बनने के कारण उनके घर में बारिश का पानी भरकर घर गिरने का खतरा बढ़ गया है। करीब एक महीने पहले भी इसी नाली के कारण पीड़ित का मकान आंशिक रूप से धराशायी हो गया था। तब भारतीय किसान यूनियन आज़ाद हिन्द के संगठन मंत्री राकेश त्रिपाठी, युवा मोर्चा मंडल प्रभारी एवं अध्यक्ष प्रयागराज बालेंद्र कुमार बलराम, तथा तेजतर्रार युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रयागराज प्रतीक सिंह कोयल की सक्रियता पर उपजिलाधिकारी बारा ने लेखपाल, कानूनगो और ग्राम प्रधान की मदद से अस्थायी नाली की सफाई करवाई थी।अब जब स्थायी नाली ऊँचाई से बनाई जा रही है तो पीड़ित परिवार का मानना है कि अधिकारियों की “मौन सहमति” है। परिवार का आरोप है कि यदि भविष्य में घर गिरने या किसी अप्रत्याशित घटना से जानमाल की हानि होती है तो इसकी जिम्मेदारी नेवरिया ग्राम प्रधान, केसरवानी परिवार और मौन सहमति देने वाली उपजिलाधिकारी बारा की होगी।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें