दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घोषित किया इनाम
1 min read
Oplus_131072
दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घोषित किया इनाम
फाफामऊ प्रयागराज। फाफामऊ कार्जन पुल पर हुई युवती से दुष्कर्म की घटना से आरोपीयों के गिरफ्तारी में लोगों से सहयोग हेतु फोटो नाम सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत कर्जन ब्रिज के पास दिनांक16अगस्त 2025 को हुई दुष्कर्म की घटना में आये दो वांछित अभियुक्त इस प्रकार है। 1 बरसाती उर्फ अनिल भारतीया पुत्र रामफेर भारतीया निवासी गदियानी थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज । 2 विशाल पटेल पुत्र मोहन पटेल निवासी कासीपुर थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज। इन अभियुक्त व इसके साथियों के बारे में पुलिस को सूचना देने वाले को 25,000/- रुपये का इनाम दिया जायेगा। सूचना देने वाले की पहचान को पूर्ण तरह से गोपनीय रखा जायेगा । सूचना इन नम्बरों पर प्रेषित करें।
1. अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर- 9454406607
2. सहायक पुलिस आयुक्त थरवई- 7839867087
3. थाना प्रभारी फाफामऊ- 7839865164