शिवपूजन बाबा आश्रम पर भक्तों ने दर्शन —पूजन कर आस्था प्रगट किया
1 min read
शिवपूजन बाबा आश्रम पर भक्तों ने दर्शन —पूजन कर आस्था प्रगट किया
गाजीपुर। रविवार को करंडा क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित शिवपूजन बाबा आश्रम में भक्तों की काफी संख्या में भीड़ इक्कठा हुई जिसमें बिहार प्रांत सहित आसपास जिलों से पहुंच कर भक्तों ने बाबा का दर्शन-पूजन कर आस्था प्रकट किया। ऐसी मान्यता है कि यहां दर्शन करने से दुख-दर्द मिटते हैं और मनोकामना पूरी होती है।
पूजन के उपरांत भक्तों में महाप्रसाद का वितरण किया गया। आश्रम के सचिव ने बताया कि भगवान विष्णु के दशावतार मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है, जिसे भक्तों के सहयोग से जुलाई 2026 तक पूर्ण करा लिया जाएगा।