ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर की बैठक 31अगस्त को
1 min read
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर की बैठक 31अगस्त को
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
गाजीपुर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर इकाई के सभी पदाधिकारियों , कार्यकारिणी सदस्यों व समस्त तहसील अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक 31अगस्त दिन रविवार को गाजीपुर स्थित मिश्र बाजार कार्यालय में सुबह 11 बजे से आयोजित की गयी है। जिसमें मंडल तथा प्रदेश के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेगें।बैठक में सभी तहसीलों के तहसील अध्यक्ष अपने साथ महामंत्री या एक सहयोगी को लेकर आयेंगे। बैठक में मुख्यतः संगठन को गतिशील करने, पत्रकारों के उत्पीड़न, बीमा सम्बन्धित जानकारी तथा जिला सम्मेलन आयोजित करने आदि विषयों पर विचार विमर्श किया जायेगा। जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार पाण्डेय की अनुमति से लाये गये अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। यह जानकारी ग्रापए के जिला प्रवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने दी है।