सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा टला
1 min read
सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा टला
प्रयागराज। यमुनापार क्षेत्र के रीवा राजमार्ग पर बांदा-चित्रकूट धाम को जोड़ने वाली सड़क किनारे मंगलवार की आधी रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भगदेवा चौराहे के पास खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। अचानक आग की लपटें उठने से आसपास के घरों में दहशत फैल गई। संयोग से पास ही गणेशोत्सव पंडाल में गौरी नंदन गणेश जी की प्रतिमा स्थापित थी, जहां भजन- पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा था। उसी दौरान गांव के युवा समाजसेवी विभूति नारायण द्विवेदी अपने सहयोगियों के साथ मौजूद थे।घटना होते ही उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी और ग्रामीणों को ढांढस बंधाते हुए आग पर काबू पाने में मदद की। समय रहते प्रयास किए जाने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और जनहानि की भी सूचना नहीं है।ग्रामीणों ने समाजसेवी की तत्परता की सराहना करते हुए राहत की सांस ली। वहीं पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
AiN भारत न्यूज़