नंदगंज क्षेत्र में जुगाड़ गाड़ी पर धड़ल्ले से लोहे की सरिया लाद कर चल रहे है, जिससे दुर्घटना होने की आशंका
1 min read
नंदगंज क्षेत्र में जुगाड़ गाड़ी पर धड़ल्ले से लोहे की सरिया लाद कर चल रहे है, जिससे दुर्घटना होने की आशंका
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
ग़ाज़ीपुर। इस समय नंदगंज बाजार में जुगाड़ गाड़ी पर दिन भर समान लाद कर चल रहे है। जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
इन ज़ुगाड़ गाड़ी वालों के पास न ड्राइविंग लाइसेंस है न आरटीओ ऑफिस में रजिस्ट्रेशन।पहले यह छोटा मोटा सामान ढोते थे लेकिन अब लोहे की सरिया आदि भारी सामान धड़ल्ले से लाद कर चल रहे है।जिससे सड़क पर यातायात करने वाले नागरिकों को दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।उसे स्थानीय पुलिस के लोग भी कभी जांच नहीं करते है।जिससे वह अपने मनमानी ढंग से सामान लाद कर चल रहे है।जब सरिया लेकर चलते है तो और भी खतरा बना रहता है।
नागरिकों ने बाजार में चल रही जुगाड़ गाड़ी की जांच कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।