उल्दा में कोटे की दुकान के चयन में दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर काटा हंगामा,उपजिलाधिकारी ने आपूर्ति निरीक्षक से मांगी आख्या
1 min read
उल्दा में कोटे की दुकान के चयन में दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर काटा हंगामा,उपजिलाधिकारी ने आपूर्ति निरीक्षक से मांगी आख्या
रिपोर्ट- सुनील कुमार पाण्डेय
कोरांव, प्रयागराज। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत उल्दा में गुरुवार को समूहों को उचित दर विक्रेता की दुकान का चयन किया गया। जिसमें तीन सहायता समूहों में महादेव सहायता समूह, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह और संतोषी स्वयं सहायता समूह ने प्रतिभाग किया ग्राम प्रधान और विभागीय अधिकारियों ने पात्र मानते हुए महादेव सहायता समूह को कोटे की दुकान का आवंटन कर दिया। जिससे नाराज उपरोक्त दो अन्य समूहों ने तहसील परिसर पहुंच जम कर हंगामा काटा था और मौके पर पहुंचे तहसीलदार विनय बरनवाल को ज्ञापन सौंपते हुए प्रधान के ऊपर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान ने कोटे की दुकान के चयन के लिए सप्ताह भर पूर्व गांव में डुग्गी पिटवाई थीं परन्तु बिना खुली बैठक के कोटे का चयन कर दिया गया।जिसमे गांव वासियों की खुली बैठक आवश्यक है।उचित दर विक्रेता की दुकान का चयन पात्रता पर किया जाय। आगे शिकायतकर्ताओ ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समूह को दुकान दी गई उसके ऊपर बैंक का कर्ज भी है और उनके रजिस्टर का सत्यापन भी नही किया गया। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को भी दोनों समूह की महिलाओं के साथ सैकड़ों के संख्या में तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जिस समूह का चयन किया गया उसने शर्ते और अर्हताएं पूरी नहीं की और तुलन पत्रों के तुलनात्मक अध्ययन में उत्कोच प्राप्त करके धांधली की गई है।आगे ग्रामीणों ने कहा हम सब को धोखे में रखकर प्रस्ताव से पहले ही कार्यवाही रजिस्टर में हस्ताक्षर करवा लिया गया साथ ही कहा कि अनियमितता के चलते चयन दोषपूर्ण है, जिसमें नैसर्गिक न्याय का हनन हुआ है। पुनः बैठक कराकर वास्तविक प्रस्ताव पर ही कार्यवाही की जाय और एकपक्षीय कार्यवाही को निरस्त कराया जाय मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम संदीप तिवारी ने आपूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को उक्त प्रकरण की जांच कर आख्या मांगी है देखने वाली बात होगी कि दो दिन से तहसील में न्याय के लिए हंगामा कर रहे ग्रामीणों को न्याय मिल पाता है या नहीं। इस दौरान मुख्य रूप से लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह और संतोषी स्वयं सहायता समूह में सुषमा देवी, ललिता देवी, कलावती देवी, अनीता देवी, विमला देवी, संगीता देवी, गुलाब देवी, रामरती देवी के साथ तुलसीदास, राजधर कुशवाहा, जगदीश प्रसाद, सेवालाल, सुनील कुमार, दयाशंकर, राजन कुमार, रविन्द्र कुशवाहा, दीपक कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।