एनटी डईया राममूर्ति ने भगेसर में खाली कराया चकमार्ग
1 min read
एनटी डईया राममूर्ति ने भगेसर में खाली कराया चकमार्ग
रिपोर्ट- सुनील कुमार पाण्डेय
कोरांव, प्रयागराज। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भगेसर में चकमार्ग संख्या 296 पर गांव के ही कई काश्तकारों ने कब्जा करते हुए अपने खेत में मिलाकर दशकों पूर्व से कास्त करते चले आ रहे थे जिसकी शिकायत गांव के ही रमेश कुमार पुत्र जंगीलाल ने तहसील प्रशासन से चकमार्ग खाली कराने का शिकायती पत्र दिया था।मामले को लेकर सक्रिय तहसील प्रशासन में नायब तहसीलदार डईया राममूर्ति ने राजस्व निरीक्षक पृथ्वीराज सिंह,राजस्व निरीक्षक चंद्रकांत द्विवेदी के अलावा लेखपाल अनुज कुमार लेखपाल अंकित कुशवाहा लेखपाल देवराज के साथ मौके पर पहुंचे और चकमार्ग की पैमाईश कराते हुए डोरी लगवाकर चकमार्ग में लगी धान की फसल को कटवाकर अतिक्रमणकारियों से चकमार्ग को कब्जा मुक्त करा दिया।इस संबंध मे नायब तहसीलदार डईया राममूर्ति ने कहा आगे भी इस तरह के मामलों में तहसील प्रशासन सक्रिय रहेगा चकमार्ग पर कब्जा करने वाले अतिचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा उनके ताबड़तोड़ कार्यवाही से चकमार्ग पर कब्जा करने वाले अतिचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।