नंदगंज के चोचकपुर मोड़ पर धरना देकर भारी वाहनों को रोका, प्रशासन के हस्तक्षेप से बैरिकेडिंग लगा धरना समाप्त
1 min read
नंदगंज के चोचकपुर मोड़ पर धरना देकर भारी वाहनों को रोका, प्रशासन के हस्तक्षेप से बैरिकेडिंग लगा धरना समाप्त
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
ग़ाज़ीपुर। नवरात्र को देखते हुए प्रशासन ने यातायात को सुलभ बनाने के लिए भारी वाहनों का डायवर्जन किया था उसमें करंडा की ओर से आने वाले वाहनों को चोचकपुर होते हुए सैदपुर से अपने गंतव्य के लिए जाना था लेकिन भारी वाहन नंदगंज के चोचकपुर मोड़ से जा रहे थे , मना करने पर नहीं मान रहे थे। जिससे नंदगंज के चोचकपुर मोड़ पर बने पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है जिसे भक्तजनों को दर्शन और पूजा करने में परेशानी उठानी पड़ रही थी और जाम भी लग जा रहा था।दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी।उसी को देखते हुए मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे सपा सदर विधान सभा के सचिव अमन जायसवाल, दुर्गा पूजा समिति चोचकपुर मोड़ के अध्यक्ष चौधरी, प्रिंस जायसवाल व अन्य लोगों के साथ ब्रेकेटिंग लगा कर धरना दिया और उक्त मोड़ से भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जिससे काफी देर तक ट्रके खड़ी रही ।कुछ अंतराल के बाद स्थानीय और करंडा प्रशासन आकर आश्वासन दिया कि जो ट्रके आकर खड़ी है उन्हें थोड़ा —थोड़ा करके जाने दीजिए इसके बाद हम इसका निराकण करेंगे और इस मोड़ से नवरात्र तक भारी वाहन नहीं जाएगा । आश्वासन मिलने पर लोग मान गए ।इसके बाद सभी भारी वाहन अपने गंतव्य स्थान के लिए चले गए तो मां दुर्गा जी के पंडाल के समीप मोड़ पर ब्रेकेटिंग लगा दिया गया।जिससे अब भारी वाहन नहीं आ —जा रहे है और जाम भी नहीं लग रहा है।
इस अवसर पर सदर विधान सभा सचिव अमन जायसवाल, दुर्गा पूजा समिति चोचकपुर मोड़ अध्यक्ष चौधरी, प्रिंस जायसवाल,रवि भूषण यादव,दीपक मोदनवाल ,सौरभ यादव मोनू और चोचकपुर मोड़ के नागरिक उपस्थित थे।