नंदगंज से शादियाबाद जाने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल, आवागमन करने में हो रही परेशानी
1 min read
नंदगंज से शादियाबाद जाने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल, आवागमन करने में हो रही परेशानी
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
ग़ाज़ीपुर।नंदगंज से शादियाबाद जाने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल है ।सड़क जगह जगह टूट कर छोटे बड़े गड्ढे का रूप ले लिया है ।जिससे आवागमन करने वाले नागरिकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त सड़क नंदगंज से शादियाबाद तक बनी है जिस पर अतरसुआ, चिलार,सिहोरी,इमलिया, पहलवानपुर, सिरगीथा,कटघरा आदि दर्जनों गांवों के लोग प्रतिदिन आवागमन करते रहते है।इसके साथ ही उक्त सड़क पर मेडवाइफ सेंटर, स्वास्थ्य केंद्र,हिंदी/इंग्लिश मीडियम स्कूल के अतिरिक्त महाविद्यालय संचालित होते है ।जहां काफी संख्या में छात्र/छात्रा पठन पाठन करने के लिए प्रतिदिन जाते है। उक्त सड़क पर गड्ढे होने की वजह से साईकिल सवार,मोटरसाइकिल सवार गिर कर चोटिल हो जाते है। ई रिक्शा के पलटने का डर बना रहता हैं।
नागरिकों ने जिला प्रशासन से उक्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग किया है।ताकि लोगों को आवागमन करने में आसानी हो सके।