लोक निर्माण विभाग द्वारा 458.74 लाख में बनी कटरा गुलाब सिंह कानूपुर जेठवारा रोड बनते ही उखड़ना शुरू
1 min read
लोक निर्माण विभाग द्वारा 458.74 लाख में बनी कटरा गुलाब सिंह कानूपुर जेठवारा रोड बनते ही उखड़ना शुरू
17.86 करोड़ में कैसे बनेगी- आर0टी0आई0 एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
प्रतापगढ़ । क्षेत्र की सम्मानित जनता एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को संबोधित करते हुए आर0टी0आई0 एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र एडवोकेट वार्ड नं01 पूरे तोरई नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ ने बताया कि प्रयागराज प्रतापगढ़ को जोड़ने वाला कटरा गुलाब सिंह कानूपुर जेठवारा रोड अभी पिछले वर्ष क्षेत्रीय जनता/जनप्रतिनिधियों के प्रयास से लोक निर्माण विभाग प्रतापगढ़ द्वारा बनाई गई। रोड बनते बनते ही उखड़ना शुरू हो गई थी जो शोशल मीडिया में वायरल खबरों के माध्यम से देखा जा सकता है। सूचना आयोग उत्तर प्रदेश में इस रोड से संबंधित सात सालों में कराये गये कार्यों की सूचना मांगी गई है। गुणवत्ता मानक रिपोर्ट में ग्रेड-3 में बनी रोड में मानक की अनदेखी की गई है। वर्तमान फोटोग्राफ भेजकर सूचित किया गया है। यह जमीनी हकीकत है। अभी हाल में शोशल मीडिया से प्राप्त खबर में 17.86 करोड़ से इसी रोड को 7 मीटर बनाने की स्वीकृति मिली है। सवाल यह है कि क्या आगे भी इसी तरह से कागजी कोरम पूरा करते हुए मानक की अनदेखी कर कार्य कराया जायेगा जो जनहित में नहीं है। जनप्रतिनिधियों को कार्य की स्वीकृति से लेकर कार्य मानक के हिसाब से पूर्ण कराने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। तभी हम एक अच्छे समाज की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। जनहित के कार्यों में पारदर्शिता जरुरी तभी हमारे समाज का विकास होगा। परिवर्तन की सोच एवं नि:स्वार्थ भागीदारी से ही हमारे समाज का समुचित विकास होगा।
