October 31, 2025 03:00:53

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

भा.वा.अ.शि.प.-पारिस्थितिक पुनस्र्थापन केन्द्र, प्रयागराज द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत ‘‘जीवन और कार्य में नैतिकता और अखण्डता’’ विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन दिनांक 31.10.2025 को किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं वक्ता अजय कुमार मिश्रा, मुख्य प्रबन्धक (सतर्कता), इफको-फूलपुर इकाई, प्रयागराज तथा विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध रंगमंच, निदेशक, प्रवीण शेखर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यों में समान व्यवहार रखते हुए पारदर्शिता को बनाए रखना ही कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बताया गया। केन्द्र प्रमुख डाॅ. संजय सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि सतर्कता जागरूकता का उद्देश्य भ्रष्टाचार, अनियमितता और लापरवाही को रोकना है ताकि समाज और देश में स्वच्छ प्रशासन स्थापित हो सके। इसी क्रम में उन्होने कहा कि जब सामान्य नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारी आदि सतर्क रहते हैं, तो गलत कार्यों की सम्भावना कम हो जाती है। मुख्य अतिथि एवं वक्ता अजय कुमार मिश्रा ने कार्यशाला विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि जीवन और कार्य में नैतिकता और अखण्डता का अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान है। नैतिकता का अर्थ है सही और गलत के बीच भेद कर सही मार्ग का चयन करना, जबकि अखण्डता का अर्थ है अपने सिद्धान्तों, मूल्यों और वचनों के प्रति ईमानदार रहना। ये दोनों गुण व्यक्ति के चरित्र की नीव होते हैं तथा उसके जीवन की दिशा तय करते है। इसी क्रम में उन्होने सभा को सम्बोधित करते हुए अपने विचारों को साझा किया। केन्द्र की सतर्कता अधिकारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. अनीता तोमर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने कार्य में ईमानदारी और पारदर्शिता रखें, तो देश प्रगति की नई ऊचाइयों को छू सकता है। आयोजित कार्यशाला में केन्द्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण के साथ इफको के रजनीश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें