व्यापारी ने गंगा में कूदकर दी जान
व्यापारी ने गंगा में कूदकर जान दी
वाराणसी।दशाश्वमेध घाट पर बुधवार सुबह 67 साल के कारोबारी सुरेन्द्र केशरी उर्फ मुन्ना ने गंगा में कूदकर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दराज में एक सुसाइड नोट मिलने की बात कही।इसमें लिखा है कि 11 लाख के लोन और एक व्यापारी की ओर से पैसा हड़पने से वह परेशान है। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि जिस व्यापारी पर आरोप है, उससे पूछताछ की जाएगी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के बड़ादेव मोहल्ले सुरेंद्र केसरी की इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान है। इनकी तीन लड़कियां और एक लड़का है। बीते दिन ढाई बजे अपने कर्मचारी के साथ घर से बिना बताए निकले।
दशाश्वमेध घाट पर गंगा में कूद कर आत्महत्या कर ली। कर्मचारी ने बताया कि उसको नाश्ता करने के लिए भेज कर खुद गंगा में कूद गए। परिवार वाले मौके पर गए। खोजने पर गणेश घाट पर शव दिखा।
