सीआईएसएफ ने 12वीं बार वाद-विवाद प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान
1 min read
सीआईएसएफ ने 12वीं बार वाद-विवाद प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान
सीआईएसएफ इकाई आईजीएसटीपी झाड़ली में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उप कमांडेंट सूरज बिष्ट ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय देते हुए 30वीं केंद्रीय पुलिस बलों की एनएचआरसी वाद-विवाद प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
सीआईएसएफ ने यह ट्रॉफी लगातार 12वीं बार अपने नाम कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने विभिन्न चरणों में हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबला अटल ऊर्जा भवन नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई सरकारी विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
