सहारनपुर में खनन कारोबारियों का हुआ दो फाड़, हो सकता है कभी भी गैंगवार
सहारनपुर में खनन कारोबारियों का हुआ दो फाड़, हो सकता है कभी भी गैंगवार।।
सहारनपुर में खनन कारोबार का काला खेल चल रहा है जिससे सहारनपुर में खनन माफियाओं की चाँदी कट रही है। यहाँ हर दिन उत्तरप्रदेश सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की हानि देकर उत्तराखंड सरकार के राजस्व को बढ़ाया जा रहा है। यहाँ के कुछ खनन कारोबारी जिन्हें खनन माफिया भी कहा जा सकता है वो कारोबारी उत्तराखंड के रवन्नों पर सहारनपुर के बेहट से अवैध खनन का परिवहन कर रहे हैं। रात के अंधेरों में क्रेशरों से ये अवैध खनन से भरी गाड़ियां निकाली जाती हैं जिनका रवन्ना उत्तराखंड का होता है। यह सारा खेल स्थानीय चार से पांच क्रेशरों द्वारा किया जा रहा है जिनके पास क्षमता से अधिक खनिज भंडारण हो रखा है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर कहां से आ रहा है इन क्रेशरों पर कच्चा आरबीएम??
“अगर कहा जाए कि सइयां भये कोतवाल अब डर काहे का??” तो यह कहावत यहां बिल्कुल सटीक है। अधिकारियों के आशीर्वाद से क्रेशरों के आसपास 20 से 50 फिट तक खुदाई कर खनिज निकाला जा चुका है।
अगर यकीन ना आये तो यहाँ के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल लीजिये और बिजली की जो खपत हुई है उसे जांच लीजिये।
“हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या??” ये भी कहावत यहाँ सटीक है। इस जांच के बाद एक बड़ा खुलासा आपके सामने होगा।
सहारनपुर में खनन कारोबारियों का दो फाड़ हुआ, जो लोग एक नामी कंपनी में थे वो एक गुट में आ गए वहीं जिनको कंपनी ने तवज्जो नही दिया उन्होंने औरों को मिलाकर अपना गुट बना लिया। अब इन दो गुटों के बीच कारोबार को लेकर खींचातानी रहती है जिसका अंजाम कभी भी कुछ भी हो सकता है, कहा जाए तो गैंगवार की भी संभावना हो सकती है।
खबर पूर्ण सूत्रों के आधार पर।।
