यह एजेंसी लोगो को सुगमता व उचित मूल्य पर परिवहन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है।
1 min read
यह एजेंसी लोगो को सुगमता व उचित मूल्य पर परिवहन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी तहसील प्रभारी नौतनवां
नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने आज गाँधी चौक नौतनवा स्थित शान्वी इंटरनेशनल टूर एण्ड ट्रेवल्स कार्यालय का उद्दघाटन रिवन काटकर किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि आज जो इन्सान विलासिता पूर्ण जीवन जीना चाहता है उनके लिए यह ट्रैवल एजेंसी कारगर है।जैसे परिवार के साथ आपको कही टूर पे जाना हुआ तो यह एजेंसी गाड़ी, होटल, ट्रेन व प्लेन का टिकट आदि तत्तकाल सुगमता के साथ सस्ते दामो पर आपको उपलब्ध कराता है इससे आप अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगे।
इस अवसर पर दुकान के प्रोo संदीप ठाकुर, शाहनवाज खान अतीक अहमद प्रमोद पाठक राजकुमार गौड़ आशुतोष शर्मा भाजपा मण्डल महामंत्री गोरखपुर चन्दन शर्मा शकील खान रामसागर शर्मा आशीष शर्मा त्रिलोकी नाथ शर्मा सुरेश शर्मा ओमकार नाथ पाण्डेय हेमंत शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।