नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर युवक की हालत गंभीर।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर नेशनल हाईवे मंडी समिति औरैया की घटना। जनपद औरैया के नेशनल हाईवे मंडी समिति औरैया में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक को मारी टक्कर। राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना पुलिस ने पहुंचाया जिला अस्पताल युवक की गम्भीर हालत देखकर डाक्टरों ने किया सैफई अस्पताल रिफर रिपोर्ट लिखें जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।