जनपद औरैया18 जुलाई श्मशान घाट पर किया जा रहा अवैध कब्जा।

जनपद औरैया18 जुलाई श्मशान घाट पर किया जा रहा अवैध कब्जा।
थाना दिबियापुर जिला औरैया ग्राम नंदपुर शमशान घाट पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है जेसीबी द्वारा दबंग लोग
ग्राम पंचायत नंदपुर में लेवलिंग का कार्य जारी है तथा प्रसासन मूक दर्शक बना है तथा ग्राम के लोग दबंगों के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है।
जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र सिंह चौहान औरैया