
ब़ेकिग न्यूज। जनपद औरैया के ग्राम पंचायत भाऊपुर में नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने आटो में मारी टक्कर 20/07/2022 को कानपुर देहात के रायपुर से युवक पत्नी और बेटी को लेकर आटो रिक्शा द्बारा इटावा की ओर जा रहा था तभी नेशनल हाईवे पर ग़ाम भाऊपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मां बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई चलते राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी गई आनन फानन पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल मोके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां मां बेटी को डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया है। जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र सिंह चौहान औरैया