नौतनवा में सुलह अधिकारी हेतु रिक्त पद।
1 min read
नौतनवा में सुलह अधिकारी हेतु रिक्त पद।
रिपोर्ट सुनील पांडेय,
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि उ०प्र० माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली, 2014 के प्रावधानों के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित शर्तों के अन्तर्गत जनपद के तहसील – नौतनवा में सुलह अधिकारी हेतु रिक्त पद पर तैनाती की जानी है। सुलह अधिकारी का कार्यकाल नियुक्ति की दिनांक से 03 वर्षों के लिए होगा, इच्छुक व्यक्ति निम्न अर्हता के अन्तर्गत अपना प्रस्ताव जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायें। कार्यालय में अधिकारी हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि 20.07.2022 निर्धारित की गयी है। सुलह अधिकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी को विधि की अच्छी जानकारी हो(विधि स्नातक) और उसे सामाजिक क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्षों का निष्कलंक सेवा अनुभव हो।