अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क वितरण
1 min read
अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क वितरण।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी तहसील प्रभारी नौतनवा
जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि माह जून, 2022 के सापेक्ष अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न एवं माह मई, 2022 के सापेक्ष निःशुल्क आयोडाइज्ड नमक (1 किग्रा0 प्रति कार्ड) दाल / साबुत चना ( 1 किग्रा0 प्रति कार्ड), खाद्य तेल (यथा-सरसों तेल / रिफाइण्ड ऑयल, 01 लीटर प्रति कार्ड) तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को माह अप्रैल 2022, मई 2022 व जून 2022 के सापेक्ष अनुमन्य 03 किग्रा0 चीनी का एकमुश्त निःशुल्क वितरण दिनांक: 20.07.2022 तक निर्धारित की गयी थी जिसे दिनांक 25.07. 2022 तक विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है । उक्त के दृष्टिगत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनहित में जनपद महराजगंज के समस्त राशनकार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 25.07.2022 निर्धारित की गयी है। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी कार्डधारकों से अनुरोध किया है कि अपने-अपने उचित दर विक्रेता से आवश्यक वस्तुएं दिनांक: 25.07.2022 तक ई पॉस मशीन के माध्यम से प्राप्त करना सुनिश्चित करें। मोबाईल ओ०टी०पी० के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित दिनांक 20.07.2022 के साथ-साथ 25.07.2022 को भी उपलब्ध रहेगी ।