फर्जी वीजा बनाकर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
1 min read
फर्जी वीजा बनाकर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
AIN भारत न्यूज़ ऐरिया रिपोर्टर गोरखपुर धीरज प्रजापति
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मु0अ0सं0 524/2022 धारा 420/467/468/471/504/506 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त पवन सिंह पुत्र कौशल किशोर सिंह निवासी नन्दानगर गोकुलपुरम T.V अस्पताल के पास थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर स्थाई पता- करहनु जीरादेई सिवान बिहार को आज दिनांक- 22.07.2022 को समय करीब 11.35 बजे सिंघडिया चौराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरण
अभियुक्त बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है वही के 04 लोगो को जिनको यह जानता था उन्हे यह प्रलोभन दिया की में विदेश भेजने और नौकरी लगवाने का कार्य करता हूँ उनके द्वारा अभियुक्त पवन सिंह को कुल 2,48,000/- रुपये 04 लोगो द्वारा खाते में पैसा भेजा गया अभियुक्त द्वारा 04 लोगो का मेडिकल कराया गया एंव फर्जी दुबई का वीजा व फर्जी दुबई टीकट देकर लखनऊ एयरपोर्ट पर भेजा गया जहाँ पर एयरपोर्ट पर इन लोगो को जानकारी हुयी की यह वीजा व टिकट फर्जी है । तब इन लोगो द्वारा थाना कैण्ट पर आकर मुकदमा दर्ज कराया गया । इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा अभियुक्त पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । इससे पूर्व पवन सिंह द्वारा सिंघड़िया में 2020 में 22 लाख रुपये की लूट की गयी थी जिसमें अभियुक्त गैंगेस्टर व लूट के मुकदमे में जमानत पर बाहर था ।
अभियुक्त का नाम पता व अपराधिक इतिहास
पवन सिंह पुत्र कौशल किशोर सिंह निवासी नन्दानगर गोकुलपुरम T.V अस्पताल के पास थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर स्थाई पता- करहनु जीरादेई सिवान बिहार
मु0अ0सं0- 524/2022 धारा- 420/467/468/471/504/506 भादवि0 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं0- 320/21 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं0- 1305/20 धारा 392 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का स्थान /समय
सिंघड़िया चौराहा / दिनांक- 22.07.2022 को समय- 11.35 बजे
गिरफ्तारी की टीम
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 उ0नि0 अखिलेश कुमार अरूण थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. हे0कां0 वीरेन्द्र थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. का0 राकेश सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. का0 रामाराम थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर