दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार।
1 min read
दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार।
AIN भारत न्यूज़ ऐरिया रिपोर्टर गोरखपुर धीरज प्रजापति
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर नियंत्रण रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के प्रवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सहजनवा अंजुल कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व उ0नि0 सत्यदेव मय हमराह कां0 इन्द्रजीत यादव व कां0 अंकित दूबे के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, माडर गाँव में मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि आपके मुकदमे में वांछित अभियुक्त भक्सा तिराहे पर खड़ा है मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास कर मै उ0नि0 मय हमराह के भक्सा तिराहे पर पहुचकर मु0अ0सं0 188/2022 धारा 376, 504, 506 भा0द0वि0 थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्त विनय मल्ल उर्फ पप्पू मल्ल पुत्र स्व0 विश्वनाथ मल्ल निवासी नकहा नं01 समय जी का मन्दिर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को दिनांक 21.07.2022 समय 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को आज दिनांक 22.07.2022 को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त
विनय मल्ल उर्फ पप्पू मल्ल पुत्र स्व0 श्री विश्वनाथ मल्ल निवासी नकहा नं0 1 समय जी के मन्दिर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
स्थान-भक्सा तिराहा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर, दिनांक- 21.07.2022 समय 23.50 बजे ।
गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 188/2022 धारा 376, 504, 506 भा0द0वि0 थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का दिनांक व समय
दिनांक 21.07.2022 समय 23.50 बजे
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 सत्यदेव थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
2.कां0 इन्द्रजीत यादव थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
3.का0 अंकित दूबे थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर