हत्या के आरोप में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार।
1 min read
हत्या के आरोप में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार।
AIN भारत न्यूज़ ऐरिया रिपोर्टर गोरखपुर धीरज प्रजापति
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर महोदय के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के निकट पर्वेक्षण/नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार वाजपेयी मय हमराह कर्म0गण के थाना हाजा से रवाना होकर वांछित अभियुक्त की तलाश/दविश में मामूर था कि मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 266/22 धारा 147/302/323/504/506/336/34 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राधेश्याम पुत्र रामप्यारेलाल उर्फ तिरथ निवासी शिवपुर शहवाजगंज थाना गुलरिहा गोरखपुर को दहला तिराहे से समय 08.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
राधेश्याम पुत्र रामप्यारेलाल उर्फ तिरथ निवासी शिवपुर शहवाजगंज थाना गुलरिहा गोरखपुर
गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 266/22 धारा 147/302/323/504/506/336/34 भादवि0
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक
स्थान- हरसेवकपुर नं0 02 दहला तिराहे दिनांक 22.07.2022 को समय करीब 08.45 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम पद
1. प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
2. कां0 अनुपम कुमार थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
3. कां0 मोहित कुमार थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर