जनपद गोरखपुर के तीन थाना क्षेत्रो मे चोरी की घटनाएँ करने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार*
1 min read
*जनपद गोरखपुर के तीन थाना क्षेत्रो मे चोरी की घटनाएँ करने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार*
AIN भारत न्यूज़ ऐरिया रिपोर्टर गोरखपुर धीरज प्रजापति
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध त्वरित चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के निर्देशन व नेतृत्व में* एवं थाना प्रभारी राजकुमार सिंह मय टीम व थाना शाहपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना पिपराइच , थाना कोतवाली व थाना शाहपुर क्षेत्र मे हुई चोरी/नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के 04 चोरो/नकबजनो/अभियुक्तगण व 04 बाल आपचारी को गिरफ्तारी किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण–*
अभियुक्तगण से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि इन लोगो द्वारा सर्वप्रथम उन घरो की रेकी की जाती थी जिसमें ताला बन्द हो और साथ ही साथ उस घर में कोई व्यक्ति निवास ना कर रहा हो । अभियुक्तगण द्वारा सुबह करीब 10 बजे एवं पुनः शाम करीब 04 बजे रेकी कर इस बात की पुष्टि की जाती थी कि चोरी करने वाले घर में ताला बन्द है कि नही इस बात की पुष्टि हो जाने के उपरान्त रात्रि में करीब 11-12 बजे अभियुक्तगण एवं बालअपचारी गण द्वारा चोरी करने वाले चिन्हित घर में घुस कर चोरी की जाती थी और सारे सामान चोरी कर लिये जाते थे । मुख्यतः वयस्क अभियुक्तगण द्वारा घर में घुस कर चोरी की जाती थी और बाल अपचारी द्वारा स्थानीय लोगो एवं पुलिस की निगरानी में कार्य किया जाता था । इसी क्रम में अभियुक्त/ बाल अपचारी गण के कब्जे से थाना पिपराइच क्षेत्र , थाना शाहपुर क्षेत्र व थाना कोतवाली क्षेत्र मे हुई चोरी का सामान बरामद हुआ है । जिसमें अभियुक्तगण/बाल अपचारियो द्वारा जुर्म का इकबाल भी किया गया है ।*अभियुक्तगण का नाम एवं पता-*
1. कामदेव सिंह पुत्र स्व रामकिशुन सिंह नि0 व्यासनगर वधिक टोला पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2. सूरज पाण्डेय उर्फ कल्लू पुत्र सुनील पाण्डेय निवासी अमीना नगर कालोनी पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
3. रवि कुमार पुत्र इन्द्रकेश निवासी ग्राम हुलिया परतावल थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर हाल पता मोहनापुर चौकीदार टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
4. विपिन कुमार पुत्र व्यासमुनि निवासी परतावल थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
5. चार (04) बाल अपचारीगण*अनावरित अभियोगो का विवरण-*
1. मु0अ0स0- 293/22 धारा 457,380, 411 भादवि थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0स0- 362/22 धारा 457,380,411 भादवि थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0स0- 366/22 धारा 457,380,411 भादवि थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
4. मु0अ0स0- 81/22 धारा 380,411 भादवि थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
5. मु0अ0स0- 73/22 धारा 457,380,411 भादवि थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
6. मु0अ0स0 111/2022 धारा 457 380 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
7. मु0अ0स0 277/2022 धारा 457 380 भा0द0वि0 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
8. मु0अ0स0 162/2022 धारा 457 380 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
9. मु0अ0स0 314/2022 धारा 457 380 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
10. मु0अ0स0 144/2022 धारा 380 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
11. मु0अ0स0 147/2022 धारा 380 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
12. मु0अ0स0 310/2022 धारा 457/380 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
13. मु0अ0स0- 367/22 धारा 457/380 भादवि थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी का स्थान ,दिनांक–*
1. जंगल तिनकोनिया नम्बर 03 नर्सरी जाने वाले रास्ते पर पुलिया के आगे दिनांक 23.07.2022 समय प्रात 04.15 बजे
2. ग्राम सिरसिया से बैलो जाने वाले मार्ग पर दिनांक 22.07.2022 समय प्रात 21.30 बजे*बरामदगी–*
1. 15 जोड़ी पायल सफेद धातु, 06 जोड़ी बिछवा सफेद धातु, 1 जोड़ी झुमका पीली धातु, 02 मंगलसूत्र पीली धातु, चार नाक की कील पीली धातु, एक जोडी कान की बाली पीली धातु, एक अदद मोबाइल सैमसंग एन्ड्राइड व 1 अदद घड़ी काले रंग की Edifice Casio कम्पनी का , 50020/- रूपये नगद2. एक अदद LED लाइट , एक अदद DJ लाइट , एक अदद DJ की मशीन , एक अदद डिजिटल एम्पलीफायर , दो अदद छोटा बूफर स्पीकर , एक अदद 100 वाट AC/DC कन्वेटर , 01 अदद बाल काटने की ट्रीमर मशीन , 01 अदद छोटी बैट्ररी (पावर जोन) , एक अदद बडी बैट्ररी एपैक्स
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम–*
1- व0उ0नि0 राजकुमार सिंह थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
2- उ0नि0 रामचन्द्र राय थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
3- उ0नि0 नागेन्द्र मणि थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
4- उ0नि0 दिनेश कुमार साहनी थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
5- उ0नि0 अनूप कुमार तिवारी थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
6- उ0नि0 विकास मिश्रा थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
7- उ0नि0 अशोक कुमार सिंह थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
8- हे0का0 दुर्गविजय राम थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
9- हे0का0 सुरेन्द्र त्रिपाठी थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
10- हे0का0 हबीब अहमद थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
11- का0 भानूप्रताप सिंह थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
12- का0 प्रदीप कुशवाहा थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
13- का0 गौरव शुक्ला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
14- का0 अंगद कुमार थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
15- का0 अखिलेश यादव थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
16- का0 दिनेश यादव थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर