परसा मलिक s o बाबा धाम जा रहे यात्रियों को रोक कर जलपान करवाया:: अभिषेक कुमार चौहान
1 min read
🚩
परसा मलिक s o बाबा धाम जा रहे यात्रियों को रोक कर जलपान करवाया:: अभिषेक कुमार चौहान
AIN भारत न्यूज़ जिला संवाददाता गोवर्धन गुप्ता
महाराजगंज जनपद के परसा मलिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत से महरी घोड़हवा गांव से बाबा धाम जा रहे बस यात्रियों को थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज परसा मलिक थाने पर बस को रोककर सभी भक्तजनों को जलपान एवं फल वितरण करवाएं जिस से बाबा धाम जा रहे यात्रियों में थानाध्यक्ष के प्रति इस नेक काम की प्रशंसा की उक्त मौके पर राष्ट्रीय योगी सेना नौतनवा विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक चौहान, ग्राम प्रधान महरी, अशोक यादव, हेड कांस्टेबल धन्नू यादव कांस्टेबल किशन सिंह कांस्टेबल सूरज सिंह के साथ-साथ समस्त भक्तजन उपस्थित रहे जिसमें थाना अध्यक्ष गोरखनाथ सरोज को भक्तजनों ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहां की परसा मलिक थाने पर यह पहली बार है ऐसे स्पेक्टर आए जो भक्तों का सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया हर हर महादेव