सिसवा बाजार :सिसवा के मुखर्जी नगर वार्ड में झाड़फुंक करने वाले मौलाना का हत्या, मामले की छानबीन जारी।
1 min read
सिसवा बाजार :सिसवा के मुखर्जी नगर वार्ड में झाड़फुंक करने वाले मौलाना का हत्या, मामले की छानबीन जारी।
रिपोर्ट :AiN भारत न्यूज, मुकेश चौधरी
सिसवा बाजार :नगरपालिका सिसवा क्षेत्र के खेसरारी में एक व्यक्ति का मौत की खबर सामने आयी हैं।सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका सिसवा क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह वार्ड नम्बर 7 निवासी मुस्तकीम पुत्र चोकत उम्र 47 वर्ष मुखर्जी नगर वार्ड में एक झोपड़ी में झाड़फूक का काम करता था जिसे रात में किसी ने धारदार हथियार से वॉर कर के मौत के नींद सूला दिया ।रविवार सुबह सफाई कर्मचारी ने खून से लतपथ शव को देखकर हल्ला किया तो आसपास के लोगो को जानकारी हुआ। आस पास के लोगो के अनुसार पीठ पर धारदार हथियार से हमला किया गया हैं जिससे पीठ पर गहरे जख्म का निशान हैं। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के आला अधिकारी पहुँचकर घटना की जांच में जुट गये हैं।