मेगा वैक्सिनेशन कैम्प में यूवा वर्ग में प्रीकॉशन डोज व बड़ो में एहतियाती डोज लेने का दिखा उत्त्साह।
1 min read
मेगा वैक्सिनेशन कैम्प में यूवा वर्ग में प्रीकॉशन डोज व बड़ो में एहतियाती डोज लेने का दिखा उत्त्साह।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी स्वास्थ केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण कराने हेतू मेगा वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसके लिए सभी चिकित्सा संस्थानों को केन्द्र बनाया गया हैं। इस कैम्प के माध्यम से आम जन मानस को मुफ़्त प्रिकॉशन डोज़ देने की व्यवस्था की जा रही है।जिसके तहत आज नौतनवा नगर के मॉडल प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर लगे मेगा वैक्सिनेशन कैंप का नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने रिवन काटकर उद्दघाटन किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “टीकाकरण से वंचित लोगों को वैक्सीन देकर लाभान्वित किया जा रहा है,खासकर 12-14 साल के यूवा वर्ग को प्रीकॉशन डोज व वंचित बच्चों के टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जिसने छह महीने पहले दूसरी डोज ली हो वह एहतियाती (बूस्टर) डोज लगवा सकता है।
इस अवसर पर सभासद शाहनवाज खान, राधेश्याम मौर्य, अशोक रैनियार,धर्मेन्द्र शाही, प्रमोद पाठक, वीरेन्द्र शर्मा, बीपीयम हरिनाथ यादव, ए0एन0एम0 दुर्गावती, संतोष श्रीवास्तव, सुन्दर त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।