विधानसभा से लेकर मण्डल स्तर के लोगों ने जन्मदिन पर दिए बधाई एवं शुभकामनाएं।
1 min read
विधानसभा से लेकर मण्डल स्तर के लोगों ने जन्मदिन पर दिए बधाई एवं शुभकामनाएं।
Ain भारत न्यूज़ गोवर्धन गुप्ता जिला संवाददाता महाराजगंज
गोरखपुर। कैंपियरगंज विधानसभा के भीटी तिवारी निवासी क्षेत्रिय पुरोहित हिंदुवादी युवा समाजसेवी व गोरक्षपीठ से जुड़े अपने रचनात्मक कार्यों से जाने जाने वाले पं चंन्द्र प्रकाश त्रिपाठी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर उनके गांव से लेकर स्टेट स्तर तक उनके ईष्ट मित्रों एवं पूर्वांचल गोरखपुर मंडल के विभिन्न सामाजिक संगठनों व पार्टी के नेताओं ने जन्मदिवस कि बधाइयां दी। बधाई देने वालों में गोरक्षनाथ मंदिर के मुख्य सचिव द्वारिका प्रसाद तिवारी, श्री गोरक्षनाथ मन्दिर मठ पुरोहित गोरक्षपीठ वेदाचार्य श्री पं.रामानुज त्रिपाठी सहायक पुरोहित एवं ( एंटी करप्शन कोर ऑफ इंडिया प्रभारी) प्रवीण शास्त्री, गुरु गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ के वरिष्ठ छात्र( पत्रकार )बलराम मिश्र, युवा समाजसेवी माधवाचार्य जी, विजेंद्र मणि सहित लाखों करोड़ों युवाओं गरीबों के मसीहा माने जाने वाले पूर्वांचल सपा के कद्दावर नेता पवन सिंह, चाणक्य विचार संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी,महानगर युवा भाजपा नेता ग़ौरव वर्मा, फिल्म डायरेक्टर व कोरीयोग्राफर अरुन राज़, भोजपुरी सिंगर रितेश रंजन (बृजेश चौबे) आदि महान हस्तियों ने श्री तिवारी को जन्मदिवस की शुभकामना व बधाइयां देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की लोगों ने कामना की।