औरैया20अगस्त में राजस्व कर्मी लेखपाल भीखमपुर में पैमाइश करने पहुंचे लेखपालों के साथ अवैध कब्जेदारों ने की मारपीट क्षेत्रीय लेखपाल आलोक शाक्य एवम।

औरैया20अगस्त में राजस्व कर्मी लेखपाल भीखमपुर में पैमाइश करने पहुंचे लेखपालों के साथ अवैध कब्जेदारों ने की मारपीट क्षेत्रीय लेखपाल आलोक शाक्य एवम।
सहयोगी लेखपाल नीलेश कुमार के साथ कि गयी मारपीट के बाद उक्त दोनों लेखपालों ने औरैया कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज कराई जाने के लगभग एक हफ्ता बीत जाने के बाबजूद पुलिस प्रशासन की पकड़ से मारपीट करने वाले लोग गिरफ्त से बाहर है बल्कि राज्य कर्मचारी के विभागाध्यक्ष की बिना अनुमति के दोनों लेखपालों के विरुद्ध नियम विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज कर दी गयी है जिससे लेखपाल संवर्ग में आकोश व्याप्त है। इसी कारण लेखपाल संवर्ग ने 20/08/2022से कलम बन्द हड़ताल कर दी है।
लेखपाल संवर्ग की मांग है कि जबतक अपराधी गिरफ्तार नहीं किये जाते तबतक हम लोगो की हड़ताल जारी रहेगी।
तहसील अध्यक्ष जयप्रताप सिंह ने बताया कि हमारे साथियो के साथ दबंग लोगो ने मारपीट एवम अभद्रता की और पुलिस प्रशासन ने मुकदमा भी लेखपालों के ही बिरुद्ध लिख दिया। लगता है कि पुलिस प्रशासन भी गुंडो दबंगो के आगे नतमस्तक है।
जिला ब्यूरो चीफ औरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान