जलजमाव से रास्ता अवरुद्ध ग्रामीणों को आने जाने में हो रही परेशानी :: सुनील कुमार चौधरी
1 min read
जलजमाव से रास्ता अवरुद्ध ग्रामीणों को आने जाने में हो रही परेशानी :: सुनील कुमार चौधरी
AIN भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी गोरखपुर नागेश्वर चौधरी
महाराजगंज जनपद के निचलौल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा ठूठीबारी के टीचर कॉलोनी में कुछदिन पहले ग्राम प्रधान द्वारा सड़क के बीचो बीच में नाली तो बनवा दिया गया लेकिन आज तक ना तो नाली की सफाई हुई और ना ही उस पर ढक्कन पड़ा जिसके वजह से नाली जाम हो गया और पानी सड़क के ऊपर तैर रहा है जिससे ग्रामीणों का उस रास्ते पर चलना मुश्किल हो गया है उक्त रास्ते पर नहीं तो ग्राम प्रधान की नजर पड़ रही है और ना ही ब्लॉक के कर्मचारियों की ऐसी स्थिति में उच्च अधिकारियों से जांच करा कर ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को तुरंत निर्देशित करना चाहिए कि उक्त सड़क मे बनी नाली को तुरंत साफ सफाई करा कर उस पर ढक्कन अति शीघ्र रखवाना आवश्यक है जिससे रास्ता सुचारू रूप से चल सके