इस बाबा को देखिए यह सिकदर पुर थाना चैनपुर बिहार के रहने वाले है और दो वर्ष पूर्व यह गुजरात मे ठेकेदार थे।

इस बाबा को देखिए यह सिकदर पुर थाना चैनपुर बिहार के रहने वाले है और दो वर्ष पूर्व यह गुजरात मे ठेकेदार थे।
अब इनका दावा है की माता शीतला की इनके उपर कृपा है और भूत प्रेत बाधा बाझ को पुत्र देने के साथ कैसर जैसी सहित कई खतरनाक रोगो का त्वरित ईलाज कर देते है।जब कि सिकंदरपुर की जनता और पुलिस ने उनको पाखडी बताते हुये खदेड़ दिया फीर यह रामनगर के डोमरी मे अपना दुकान शुरू किया यहा पुलिस ने इन पर मुकदमा दर्ज कर दिया , पुलिस के डर से बाबा मुकेश फरार हो गये और जमानत करा कर सोनभद्र मे लोहरा गाव मे अपना अश्रम शुरू कर दिया ,बाबा के चमत्कार के दावे विज्ञान को चुनौती भी देता इस तरह के बाबा गिरी कर कुछ ही सालो मे कफी धन अर्जित कर चूके ,हमरा मतलब आस्था को चोट पहुचाना नही बल्कि अध विश्वास को फैलने से रोकना है । इस पोस्ट को इतना शेयर करे की सरकार इनका जांच कराकर सच सामने लाये।