जनपद औरैया के कस्बा अछल्दा में 26/09/2022 को शिक्षक की पिटाई से घायल छात्र की 19 दिन बाद मौत विरोध में प्रदर्शन कर पुलिस जीप फूंकी।

जनपद औरैया के कस्बा अछल्दा में 26/09/2022 को शिक्षक की पिटाई से घायल छात्र की 19 दिन बाद मौत विरोध में प्रदर्शन कर पुलिस जीप फूंकी।
जनपद औरैया के कस्बा अछल्दा में आदर्श इंटर कालेज के शिक्षक अश्विनी सिंह की पिटाई से घायल छात्र निखित कुमार ने सोमवार को तड़के आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई में इलाज के दौरान दम तोड दिया लिखित परीक्षा में टेस्ट के दौरान शिक्षक ने बेरहमी से पीटा स्वजन ने कई अस्पताल इलाज कराया लेकिन सेहत में सुधार न देखकर डाक्टरों ने उसे सैफई रिफर कर दिया पुलिस अधीक्षक चारु निगम के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया शिक्षक की गिरफ्तारी न होने पर परिवार तथा भीम आर्मी के कार्य कर्ताओं ने शव रखकर प्रदर्शन करने लगे इसी दौरान ऐरवाकटरा थाने की जीप को आग के हवाले कर दिया भारी भीड़ को देखते हुए जगह जगह पुलिस वेरीकेटिग कर दी गई है चिन्हित लोगों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दविश दी जा रही है।
जिला ब्यूरो चीफ औरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान