संदिग्ध परिस्थिति में कमरे में मिला युवक का सव् क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।

संदिग्ध परिस्थिति में कमरे में मिला युवक का सव् क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।
रिपोर्ट संदीप साहनी तहसील प्रभारी फरेंदा
जनपद महराजगंज फरेंदा थाना क्षेत्र के भैया फरेंदा में एक सनसनी खेज मामला सामने आ रहा है आपको बताते चले कि आज फरेंदा थाना अंतर्गत भैया फरेंदा में एक नौजवान युवक का शव एक कमरे में मिला आपको बताते चले कि जनपद के उक्त थाना क्षेत्र के रहने वाले जवाहर पुत्र स्वर्गिय् फूलचंद , उम्र 33 वर्ष निवासी फरेंदा बुज़ुर्ग् घर में अकेला रहता था स्थित के निवाशी है जिनका सव आज एक कमरे में ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना उक्त लोगो ने परिजनों को दिया तथा उक्त लोगो के द्वारा इसकी सूचना संबंधित थाने पर दिए सूचना पाकर मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने , फॉरेंसिक टीम बुलाकर शव को अपने कब्जे में लेकर् पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस साक्ष जुटाने में लगी हुई है और लोगो से पूछ ताछ कर रही है