घर का भेदी लंका ढाए कुछ ऐसा ही मामला निकला ऑनलाइन शॉपिंग के वर्करों का जिन्होंने रातो रात करोड़पति बनने का सपना देखा मिला ऐसा सबक।

घर का भेदी लंका ढाए कुछ ऐसा ही मामला निकला ऑनलाइन शॉपिंग के वर्करों का जिन्होंने रातो रात करोड़पति बनने का सपना देखा मिला ऐसा सबक।
रिपोर्ट सर्वेश सहानी नौतनवा तहसील प्रभारी
महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र में हुए 10 अक्टूबर की रात हुए एक आनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के डिलिवरी गोदाम में हुए भीषण चोरी के मामले में पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। आपको बता दे की इस चोरी की घटना में खुद गोदाम में तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से हुई। पुलिस ने इस मामले में गोदाम के इंचार्ज समेत चार लोगो को गिरफ्तार किया है। जो लोग आनलाइन सामानों की डिलिवरी करते थे।
जिनके पास से भारी संख्या में मोबाइल और दस लाख रुपए नगद बरामद किया है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में चोरी के घटना में शामिल लोगो ने बताया कि इस घटना के लिए वो कई दिनों से प्लान कर रहे है।,समय देखकर गोदाम मैनेजर की मिलीभगत से यह लोग चोरी की घटना को अंजाम दिए है।
इसी संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबीर की खास सूचना पर उक्त लोगों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया