यूo पीo महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील में 1 दिन की बनी एस डी एम लोगो की सुनी फरियाद।
1 min read
यूo पीo महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील में 1 दिन की बनी एस डी एम लोगो की सुनी फरियाद।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
एक लड़की को एक दिन का एस डी एम बनाया। इस दौरान एक दिन एस डी एम बनी लडकी ने तहसील सभागार में आने वाले फरियादियों की फरियाद सुनकर कार्यवाही का निर्देश सुनाया।
अंतर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज यूपी के महराजगंज जिले के नौतनवा एस डी एम ने एक अनोखी पहल की, बालिका दिवस के अवसर पर एक लड़की को एक दिन का एस डी एम बनाया। इस दौरान एक दिन एस डी एम बनी लडकी ने तहसील सभागार में आने वाले फरियादियों की फरियाद सुनकर कार्यवाही का निर्देश सुनाया। एस डीएम के इस पहल के बाद इलाके के बालिकाओं में अपनी प्रतिभा निखारने का एक सुनहरा अवसर दिया। एक दिन की एस डी एम बनी बालिका ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मेरे लिए गौरवशाली पल है, इसके लिए मैं सभी तहसील कर्मचारियों को धन्यवाद देती हु। आने वाले दिनों में मैं अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हू।