जनपद वाराणसी
1 min read
जनपद वाराणसी कोतवाली जोन और भेलूपुर जोन में गृह कर की वसूली में उत्कृष्ट वसूली करने के बाद आदमपुर जोन में तैनात किए गए पीसीएस जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल ने आदमपुर के तीन प्रतिष्ठानों चाहत बीयर बार भवन संख्या A 36/51C भवन स्वामी गोपाल यादव पुत्र बैजनाथ बकाया Rs 8,70,676/ तथा विष्णु आचार उद्योग,भवन संख्या J 11/148+148 A-1 स्वामी विष्णु गुप्ता वगैरह तथा इंडिया गार्डन, क्षवि महल पर अपनी टीम के साथ निरीक्षण करके लगभग 20 लाख से ऊपर tax की चोरी पकड़ी, मौके पर संबंधित स्वामी तथा उनके प्रतिनिधि को अभिलेख, कारपेट एरिया, constructed एरिया के साथ जोन पर बुलाया गया है। राजेश अग्रवाल के तैनाती होने से सभी निरीक्षक तथा जोन के कर्मचारी काफी खुश है, इन्होने बताया कि टैक्स तो हर व्यक्ति को देना ही होगा।