रोजगार सृजन व प्रदूषण कम करने में इलेक्ट्रिकल व्हीकल काफी सहायक सावित होगा।
1 min read
रोजगार सृजन व प्रदूषण कम करने में इलेक्ट्रिकल व्हीकल काफी सहायक सावित होगा।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
आज पूरे विश्व की सबसे गम्भीर समस्या वायू प्रदूषण है, मानव से लेकर जिव–जन्तु, पशु-पक्षी तक इस गम्भीर समस्या की जद में है, इससे निजात पाने के लिए प्रति व्यक्ति को गम्भीरता से विचार व प्रयत्न करना पड़ेगा।इस समस्या से निजात दिलाने व लोगो को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से नौतनवा नगर में खुले नवीन प्रतिष्ठान “माँ बनैलिया ऑटो मोबाइल, का उद्दघाटन मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने रिवन काटकर किया।
उद्दघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि “देश में रोजगार सृजन व ईंधन से चलने वाले वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार कटिबद्ध है इसके लिए सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही है
प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल ने बताया कि “हमारा यह प्रयास लोगों को रोजगार और यातायात की समस्या में कमी लाने का काम करेगी,ई- व्हीकल में पैसेन्जर व गुड्स लोडर दोनो प्रकार के मॉडल के अलावा टू-व्हीलर भी लोगो को आकर्षित कर रहा है।
इस अवसर पर वार्ड सभासद संजय मौर्या, शाहनवाज खान, तथा सभी स्टाप उपस्थित रहे।