जनपद वाराणसी लालपुर पांडेपुर काली मंदिर से 500 मीटर पहाड़िया रोड।
1 min read
जनपद वाराणसी लालपुर पांडेपुर काली मंदिर से 500 मीटर पहाड़िया रोड पर पांडेपुर वाले रोड पर अभी-अभी एक लड़की की स्कूटी सवार युक्ति की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई दुर्घटना से उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा जिससे सूचना मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस के पहुंचने से पश्चात मृतक की पहचान की गई ना श्रेया श्रीवास्तव 25 वर्ष पिता का नाम राकेश श्रीवास्तव शिवपुर की रहने वाली है सनबीम स्कूल सिगरा में पढ़ाती थी।