जनपद वाराणसी विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने दीपावली के पूर्व वाराणसी शहर को स्वच्छ रखने के अपने अभियान को दी गति।
1 min read
जनपद वाराणसी विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने दीपावली के पूर्व वाराणसी शहर को स्वच्छ रखने के अपने अभियान को दी गति।
सर्वप्रथम सुबह 5:30 बजे से 8:00 बजे तक ए.एस.जी. आई अस्पताल के चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों के साथ महमूरगंज से गोदौलिया तक सड़क के दोनों तरफ की वृहद सफाई। विधायक ने स्वयं ढाई घंटे तक निरंतर चलाया झाड़ू। अस्पतालकर्मियों ने न सिर्फ झाड़ू चलाया, बल्कि अपने हाथों से कूड़ा बटोर कर उठा लिया और उसका निस्तारण भी किया। अस्पताल के निदेशक डॉ प्रत्यूष रंजन व उनकी पूरी टीम ने स्वच्छता अभियान में दिया योगदान।
गिरजाघर चौराहे पर विधायक ने सभी अस्पतालकर्मियों को इस दीपावली अपने घर के साथ-साथ अपने नगर को भी स्वच्छ रखने की दिलाई शपथ।
तत्पश्चात विधायक पहुंचे अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर। जहां महामना मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चलाया स्वच्छता अभियान। महामना मंडल के अध्यक्ष जगन्नाथ ओझा, पूर्व महानगर मंत्री दीपक मिश्रा, सामाजिक संस्था सृजन के अध्यक्ष अनिल सिंह के साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगन्नाथ मंदिर और उसके पूरे परिसर में चलाया वृहद स्वच्छता अभियान।
लगभग 1 घंटे बाद विधायक के जाने के बाद पहुंचे सीआरपीएफ के जवान और घंटों तक चलता रहा स्वच्छता अभियान।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने काशी की जनता से नगर को स्वच्छ रखने की अपील की है। विधायक ने प्रमुख रूप से पान खाने वालों को इधर-उधर न थूकने का और गुटका खाने वालों से गुटखे का पाउच डस्टबिन में ही डालने का निवेदन किया है। विधायक ने बताया कि स्वच्छता अभियान में पाए जा रहे कूड़े में अधिकतर गुटके के पाउच ही मिल रहे हैं। उन्होंने जनता से गुटखा न खाने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि गुटखा कैंसर को जन्म देता है अतः इससे दूरी बनानी चाहिए।
आज के स्वच्छता अभियान में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ थे डॉक्टर प्रत्यूष रंजन, विजय गुप्ता, जगन्नाथ ओझा, दीपक मिश्रा, अनिल सिंह, मिठाई लाल यादव, अनूप यादव, विपिन ओझा, अभिकान्त सिंह, शिवम गुप्ता, रोहित साहनी, धर्मेंद्र यादव, कृष्णमोहन पाण्डेय व अन्य।