
वाराणसी के मुनारी बाजार में। सोनार नरहरि सेना ने सोनार समाज का झंडा लहराया। सोनार समाज विचार गोष्ठी का कार्यक्रम मुनारी बाजार वाराणसी में आयोजित की गई थी जिसमें। सोनार नरहरि सेना के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार उर्फ बबलू वर्मा ने नौजवानों को एक होकर सोनार समाज की लड़ाई लड़ने का मंत्र दिया और बड़े बुजुर्गों से मार्गदर्शन लेकर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए युवाओं को प्रेरित किया एवं विभिन्न सामाजिक राजनैतिक क्षेत्र में समाज की उपस्थिति के लिए सोनार नरहरि दास जी के बताए हुए पथ पर चलकर समाज को एक करने का संकल्प सभी युवा नौजवान बुजुर्गगण ने लिया सोनार नरहरि सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार सेठ जी ने कार्यक्रम का संचालन किया कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता अमित वर्मा पत्रकार जी ने सोनार समाज के व्यवसायियों के लिए कुछ सुझाव व्यापार में किन परिस्थितियों से स्वर्ण व्यवसाई गुजर रहे हैं और क्या-क्या कठिनाइयां आ रही हैं विभिन्न बिंदुओं पर समाज के बंधुओं को संबोधित किया कार्यक्रम संयोजक सोनू सेठ सोनार नरहरि सेना के ग्रामीण जिला अध्यक्ष वाराणसी के द्वारा आयोजित की गई थी कार्यक्रम दिलीप सेठ के प्रांगण मुनारी बाजार आवास पर आयोजित की गई थी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से समाज के बंधु उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाएं इसमें प्रमुख रूप से प्रमोद सेठ प्रदेश महासचिव विशाल सेठ महानगर प्रभारी वाराणसी विनोद सेठ अशोक सेठ बबलू सेठ मोनू सेठ अजीत सेठ आनंद सेठ जियूत सेठ राजेश सेठ भगेलु सेठ रंजीत सेठ लालू सेठ सत्येंद्र सेठ गोपी राजू सेठ पिंटू सेठ कमलेश सेठ राहुल सेठ अजय सेठ दुर्गेश सेठ दीपक सेठ शंकर सेठ मुरारी सेठ