October 1, 2025 23:41:21

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जसोल पुलिस ने धोखाधड़ी से करोड़ों रुपए मूल्य की भूमि को हड़पने का मामला किया दर्ज

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

*जसोल पुलिस ने धोखाधड़ी से करोड़ों रुपए मूल्य की भूमि को हड़पने का मामला किया दर्ज*

*दबंगों ने धोखाधड़ी से पीड़ित के रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर करवा भूमि हड़पने का रचा षड्यंत्र*

राजस्थान (बाड़मेर) से AINभारतNEWS से अशरफ़ मारोठी की खास खबर

बाड़मेर जिले में रिफाइनरी का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद जमीनों के भाव आसमान को छू रहे हैं, क्षेत्र में दबंगों का आतंक दिनों दिन इतना चरम स्तर पर पहुंच गया, गरीबों की जमीनों को दबंगों द्वारा हड़पने के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। बाड़मेर जिले में बालोतरा के निकटवर्ती जसोल पुलिस थाने में आज बालोतरा निवासी ओमप्रकाश घांची ने मामला दर्ज़ करवा कर बताया कि दबंगों ने षड्यंत्र रचा कर घोखाधडी से उसकी करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन को धोखाधड़ी से रजिस्ट्री करवाकर हड़प लिया पीड़ित ने षड्यंत्रकारियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। ओमप्रकाश पुत्र गुणेशाराम घांची निवासी बालोतरा ने पुलिस थाना जसोल में दबंगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का मामला दर्ज करवा कर बताया कि बालोतरा शहर के निकटवर्ती जेरला गांव की सरहद में उसके खेत की पांच बीघा 6 बिस्वा करोड़ों रुपए मूल्य की बेशकीमती भूमि को दबंगों ने धोखाधड़ी से कोडियों के भाव हड़पने का किया प्रयास पीड़ित ने षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की पुलिस से की गुहार, पीड़ीत ने पुलिस को बताया कि बालोतरा उपखंड के जेरला गांव की सरहद में मेरे खेत की 5 बीघा 6 बिस्वा भूमि को हड़पने की नियत से षड्यंत्रकारियों ने दबंगई और धोखाधड़ी से रजिस्ट्री करवा कर मेरी भूमि को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है, पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया कि षड्यंत्रकारी रिश्ते में भाई गोविंद राम पुत्र राणाराम घांची, जोगाराम पुत्र गंगाराम घांची ने पीड़ित को बताया कि जेरला सरहद में खेत की जमीन को बाहरी कंपनी खरिदना चाहती है इस पर ओमप्रकाश ने जमीन का सौदा करने की हामी भरी 22 अगस्त को उक्त दोनों षड्यंत्रकारी मदनपुरी, निवासी इंद्राणा के साथ पीड़ित ओमप्रकाश को अपने घर से वाहन में पीपलेश्वर महादेव मंदिर के पास वाहन में बैठाकर 35 लाख रुपए बीघा से 5 बीघा 6 बिस्वा भूमि का सौदा ओमप्रकाश से एक करोड़ पच्चियासी लाख रुपए में तय कर रकम वक्त रजिस्ट्री देना तय किया, दिनांक 24 अगस्त को जसोल उप पंजीयक कार्यालय में गोविंद राम के पास काले बैग में रकम होना बताकर पीड़ित के रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर करवा रकम देने का विश्वास दिलाया, डीएलसी दर से रजिस्ट्री पर पीड़ित से हस्ताक्षर कराने के बाद ओमप्रकाश ने बाहर आकर रकम की मांग की तो उन्होंने ओमप्रकाश को घर पर आकर रकम देने का भरोसा दिया, बाद में घर पर ओमप्रकाश को उन्होंने 49 – 49 लाख के चार अलग – अलग चेक देते हुए कहा की कंपनी रकम रोकड़ नही देती यह चेक बैंक में जमा करवाते ही आपके खाते में पूरी रकम आ जाएगी जब बैक में जमा करवाए चारों चेक रिटर्न होने की जानकारी ओमप्रकाश को मिलने पर पीड़ित को अपने साथ धोखाधड़ी होने का आभास हुआ, चेक रिटर्न होने के बारे में मुलजिमानो को बताया तो उन्होंने कहा कि हमने कम रेट में योजनाबद्ध तरीके से रजिस्ट्री पर आपके हस्ताक्षर करवा कर जमीन को अपने नाम करवा दिया अब हमारा कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता जाना वहां चले जाओ हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, एक गरीब की बेशकीमती जमीन को इस तरह दबंगों ने हड़पने का किया प्रयास ,धोखाधड़ी से रजिस्ट्री करवाने के मामले लिप्त षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की पीड़ित ओमप्रकाश घांची ने जसोल पुलिस से की मांग, जसोल पुलिस ने इस संबंध में आज गुरुवार को भादंसं की धारा 420,406, 120 बी में मुकदमा नंबर 053 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है मामले की जांच-पड़ताल मुख्य आरक्षी महेंद्र सिंह कर रहे हैं।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें