जनपद चन्दैली पड़ाव में शादी समारोह मे महिला के साथ तीन लाख रुपये का उच्चकागिरी हुआ। महिला स्थानीय चौकी जलीलपुर पहूचकर तहरीर दिया।

जनपद चन्दैली पड़ाव में शादी समारोह मे महिला के साथ तीन लाख रुपये का उच्चकागिरी हुआ। महिला स्थानीय चौकी जलीलपुर पहूचकर तहरीर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार चिंता देवी पत्नी बाबू लाल मढ़िया निवासी की लड़की का शादी भोजपुर एक लॉन मे रखी गई थी तो चिंता देवी का अवागमान दिन भर लगा हुआ था जिससे पीड़िता ने बताया कि पैसा लेकर भागने वाला दिन भर अवागमन के दौरान यह अनुमान लगा लिया था कि शादी कि सारी जिम्मेदारी मेरी है और रात मे ज़ब बारात आने का समय हुआ तो हम अपने घर से लगभग पांच लाख रुपए अपने बैग मे रख कर लान के लिए निकले और लॉन मे पहुंचने पर सारा काम देखने लगी और कुछ समय बाद बारात आ गया और लोगो ने कहां कि बारात आ गया है चलिए दवारपूजा करना है और मै द्वार पर चलने को तैयार हुई तभी पीछे से किसी ने डाल फेक दिया तो मैंने सोचा कि बारात है किसी ने मज़ाक किया होगा और मै अपनी साड़ी साफ कर अपने कार्य मे जुट गई लडके को तिलक चढ़ाना था तो पैसा मेरे पास था और मै मंडप मे जाकर अपने बैग से तिलक का पैसा निकाल कर दिया बाकि पैसा मेरे बैग मे था तभी फिर से पीछे से किसी ने मेरे ऊपर दाल दोबारा फेक दिया जिससे मै रोने लगी और तभी वहा से कुछ महिलाये मेरे साथ आकर मेरी साड़ी साफ करने लगी सफाई के दौरान मैंने अपने आपसे बैग अलग नहीं होने दिया और फिर से मै मंडप मे आ कर पास मे ही एक टेबल पर बैग रख कर झुक कर साड़ी साफ करने लगी और एक वेटर मेरा बैग लेकर भागने लगा और मैंने शोर मचाना शुरू कर दिया और मेन गेट बंद करने को कहां और लोगों ने गेट बंद कर दिया और खोजबीन शुरू कर दी वेटर को बीस मिनट तक खोजने पर नही मिला; और बीस मिनट बीत जाने के पश्चात पीछे का दीवाल फान कर भागने लगा तभी पीड़ित के साथ एक लड़की ने बताया कि वह दीवाल फान कर भाग रहा है ज़ब तक इस बात का अन्य लोगों को समझ मे आती तब तक दीवाल फान कर वेटर भाग चूका था और चिंता देवी शादी कि सारी रश्म खत्म करने के बाद जिस टेंट वाले ने शादी कि पूरी सजावट कि थी उससे जाकर मिली कि उस लड़को को बुलाइये जो आपका वेटर था जो थोड़ा से लंगड़ा कर चलता है उसको बुलाइये पर टेंट वाले ने साफ मना कर दिया। जलीलपुर चौकी पर जाकर अपनी आप बीती बताई तो चौकी प्रभारी ने कहा आप पहले शादी मे हो रहे वीडियो रिकार्डिंग देख कर बताइये उसके बाद आगे कि कार्यवाही हो पायेगी।