जिला वाराणसी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
1 min read
जिला वाराणसी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
आज दिनांक 28/11/2022 को चौकी क्षेत्र ब्रह्मनाल के अंतर्गत कचौरी गली में स्थित डेकोरेशन के समान की दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई , प्राप्त सूचना पर श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय , प्रभारी निरीक्षक चौक , चौकी ब्रह्मनाल , प्रभारी चौकी काशीपुरा मय फोर्स तथा अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचे , और जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि मकान संख्या CK 25/47 कचोड़ी गली , थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी में स्थित सजावट की सामग्री की दुकान में 20:22 पर आग लग गई जिसके मालिक पुत्तन चक्रवाल पुत्र भोलानाथ निवासी ck 63/6b छोटी पियरी थाना चौक की है , अग्निशमन दस्ते द्वारा आग पर समय रहते काबू पा लिया गया किसी प्रकार की जनहानि नही हुई मौके पर शांति व्यवथा बनी हुई है👇🏻