इलाज के दौरान महिला की मौत परिजनों द्वारा हगांमा कर चक्काजाम किया।
1 min read
इलाज के दौरान महिला की मौत परिजनों द्वारा हगांमा कर चक्काजाम किया।
AIN भारत ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
फाफामऊ।फाफामऊ शान्ति पुरम स्थित एक अस्पताल मे महिला की आपरेशन के दौरान मौत हो गयीं।परिजनों ने डाक्टर की लापरवाही का आरोप लगाकर हगांमा कर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग लेकर चक्काजाम कर दिया एस.डी.एम सोराँव के हस्तक्षेप से चक्का जाम समाप्त हुआ। गत् 29नवंबर को कोडसण्ड ग्राम की अरूण देवी पत्नी बैजनाथ 35 वर्ष भर्ती हुई।जिसका पेट का आपरेशन हुआ।रक्त प्रवाह जारी रहने के कारण शानिवार को दोबारा डाक्टरों द्वारा आपरेशन किया जा रहा था कि अचानक महिला की मौत हो गई।जिससे परिजन डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हगांमा कर दिया।और फाफामऊ थाना आकर अस्पताल के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दिया।रिपोर्ट लिखने मे आनाकानी होने पर परिजन शान्तिपुरम मे चक्का जाम कर दिया।जिसपर एस.डी.एम.सोराँव डा.कंचन मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाबुझाकर जाम समाप्त कराया।