विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया वार्ड रामापुरा में गली मरम्मत एवं सीवर निर्माण कार्य का शिलान्यास

विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया वार्ड रामापुरा में गली मरम्मत एवं सीवर निर्माण कार्य का शिलान्यास
दिनांक 09 दिसंबर 2022 को विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वार्ड रामापुरा में चौका रीसेटिंग व सीवर निर्माण कार्य की 2 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
रु 12.76 लाख की लागत से श्री पवन मौर्य के आवास से श्री हाजी मतीन के आवास तक 270 मीटर तथा रु 6.52 लाख की लागत से जूठन प्रसाद के आवास से राजकुमार के आवास तक लगभग 124 मीटर चौका रीसेटिंग व सीवर निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ।
इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन, माल्यार्पण करके किया।
विधायक ने पहली परियोजना में पूजन मोहन लाल वर्मा द्वारा सम्पन्न कराया एवं रामगोपाल वर्मा ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास सम्पन्न कराया।
दूसरी परियोजना में मदन श्रीवास्तव व शिवशंकर वर्मा ने पूजन किया व पुनः रामगोपाल वर्मा ने नारियल फोड़ पूजन सम्पन्न कराया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे हजारी प्रसाद वर्मा, राजकुमार वर्मा, अनूप वर्मा, सतीश कुशवाहा, सतीश वर्मा, भरत वर्मा, पप्पू वर्मा, विजय शर्मा, सुनील वर्मा, सनी वर्मा, शिव शंकर वर्मा, पंकज वर्मा, भगवानदास, पवन मौर्या, संतोष, मदन वर्मा, विकास जायसवाल, विनोद यादव, प्रमोद यादव, मुन्नालाल यादव, विजय रस्तोगी, प्रभु वर्मा, सुमन वर्मा, विनय, अमित विश्वास, चंदन श्रीवास्तव, भोला वर्मा, कमल केसरी, लक्ष्मण गुप्ता, दीनदयाल सिंह, बाबू वर्मा, लुबना बेगम, मनीष वर्मा, अजय वर्मा, गोपाल वर्मा, रवि शंकर वर्मा, गुन्नू सिंह, गोविंद विश्वकर्मा, मोहित वर्मा, शुभम केसरी, उत्तम गुप्ता, सुमित वर्मा, रविंद्र वर्मा, रोहित वर्मा, हिमांशु शर्मा, सचिन मौर्य सहित सैकड़ों लोग।