
सोनार नरहरि सेना की लगातार जरूरतमंद पीड़ित व्यक्ति को रक्तदान कर जीवन बचाने का प्रयास निरंतर जारी है वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर में सोनभद्र जिले से आए हुए श्री त्रिभुवन नारायण सोनी एडवोकेट के पिताजी की पैर फैक्चर हो गया था जिसका ऑपरेशन आज होना था उन्होंने सोनार नरहरि सेना के पदाधिकारियों से संपर्क किया और सोनार नरहरि सेना के पदाधिकारियों अविनाश सेठ एवं संगठन के सिपाहियों ने तुरंत ब्लड उपलब्ध कराया और पिताजी के जल्द स्वस्थ होने का ईश्वर से प्रार्थना किया सोनार नरहरि सेना निरंतर कॉल फॉर ब्लड योजना के अंतर्गत वाराणसी जनपद में किसी भी हॉस्पिटल में एडमिट समाज के बंधु को एक फोन करने पर ब्लड का व्यवस्था कराने का जो संकल्प लिया है वह निरंतर समाज के सहयोग से आगे बढ़ रहा है रक्तदान सोनार नरहरि सेना के सिपाही रक्त वीर ज्योत वर्मा के द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष वाराणसी अविनाश सेठ, शिव सेठ, विशाल सेठ, गोपाल सेठ, किशन सेठ, मौजूद रहे धन्यवाद सोनार नरहरि
के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार उर्फ बबलू वर्मा निरंतर इस योजना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है उसको अन्य जिलों में भी अब हम लोग प्रयासरत हैं हमारा सिर्फ सिर्फ सिर्फ एक संकल्प है अपनों के जीवन बचाने के लिए अपनों का रक्त भी देना पड़े तो हम कदापि पीछे नहीं हटेंगे जय जय नरहरि सोनार