परदेश में ड्यूटी के दौरान युवक की मौत, लाश पहुचते घर मचा कोहराम
1 min read
परदेश में ड्यूटी के दौरान युवक की मौत, लाश पहुचते घर मचा कोहराम
बारा।बारा तहसील के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कसौटा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की 8 दिसम्बर की रात मुम्बई में ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट से मौत हो गई, जिससे पूरे घर में मातम छा गया।बता दें कि, दिवेश दुबे उर्फ पप्पू (36वर्ष) पुत्र मनी शंकर उर्फ मुन्नीलाल दुबे निवासी कसौटा,शंकरगढ़ मुंबई में रहकर मैन पावर सिक्योरिटी सर्विस कंपनी में गार्ड की नौकरी करते थे । बताया गया कि 8 तारीख की रात वह ड्यूटी में थे तभी एक ट्रक उनका एक्सीडेंट करके चला गया जिससे उनकी मौत हो गई । घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई वे मुंबई के लिए रवाना हो गए। शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद उसे (एयर एम्बुलेंस) हवाई जहाज द्वारा प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट लाया गया जहां से एम्बुलेंस द्वारा उनके पैतृक निवास कसौटा थाना शंकरगढ़ लाया गया। जैसे ही शव उनके गांव पहुंचा पूरा गांव शोक में डूब गया। इलाके के लोगों का हुजूम मृतक को देखने के लिए पहुंच गया। बताते हैं कि मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं । सबसे बड़ा लड़का ऋषभ (8 वर्ष) उससे छोटी लड़की नव्या (5 वर्ष) और सबसे छोटी लड़की है जो अभी लगभग (2वर्ष) की है। मौत की खबर सुनते ही बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक की पत्नी सुधा रोते रोते बेसुध हो जाती है। बताया गया कि मृतक के बड़े भाई दिनेश दुबे जो गांव में ही रहकर पिता मनी शंकर के साथ किसानी का काम करते हैं। मृतक के घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, जिस कारण रोजी-रोटी के लिए वह मुंबई में रहकर नौकरी करके बच्चों का पालन पोषण करता था । अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज